LASER Full Form In Hindi | LASER क्या है ?
लेजर जिसको लोग लेजर लाइट भी कहते हैं,यदि आपने बड़ी लेजर लाइट नहीं देखी हो पर आपने में छोटी लेजर लाइट कोआवस्य ही दखी होगी, क्योंकि छोटी लेजर लाइटमार्किट में बहोत आसानी से उपलब्ध हो जाती है,वह बच्चे तो इस लेजर लाइट के साथ भोत खुश होकर खेलते है। अगर आप लेजर के बारे में जानने की थोड़ी' बहोत भी इच्छुकरखते , तो यह ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि इस ब्लॉग में हमने LASER Full Form वह LASER से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां आपके आपको देने की कोशिश करी है,
LASER Full Form
LASER Full Form क्या है?
LASER का Full Form “Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation” है, जिसका हिंदी में मतलब यानी की हिंदी Full Form 'रेडिएशन यानी विकिरण के ज्यादा उत्सर्जन से रोशनी का फैलना' है।
LASER क्या है?
LASER एक ऐसा यंत्र है, जो EMR यानी की Eectromagnetic Radiation के ज्यादा फैलाव के आधार पर दृश्य (Optical) फैलाव की प्रक्रिया से रोशनी निकालता है।
LASER के बारे में।
सबसे पहले LASER सन 1960 में Theodore H. Maiman ने Hughes Research Laboratories में बनाया था।
यह बात तो आप जान ही चुके है कि LASER रोशनी का उत्सर्जन करता है, यानी की रोशनी निकालता है। परन्तु ,क्या आप यह बात भी जानते है की LASER से निकालने वाली लाइट और किसी माध्यम से निकलने वाले लाइट से एकदम ही अलग होता है? अगर आप अगर आप यह बात नहीं जानते है, तो मैं आपको यह बता दूं कि LASER से जो लाइट निकलता है, वह और माध्यम से निकलने वाले प्रकाश से एकदम भीन्न होता है। क्योंकि LASER से जो लाइट निकलती है, वह Coherent यानीकी सुसंगत होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि सुसंगत का अर्थ 'मिला हुआ' या फिर 'जुड़ा हुआ ' होता है। तो कहने का अर्थ यह है कि LASER से जो लाइट निकलता होता है, वह जुटा हुआ होता है। यदि आपने कभी LASERकी लाइट को देखा होगा, तो आपने एक बात जरूर नोटिस कि होगी कि लेजर की प्रकाश कभी फैलती नहीं है, इसकी लाइट एकदम किसी एक स्थान पर एक बिंदु की तरह दिखती है। यदि हम कहे किसी और माध्यम से निकलने वाले प्रकाश की तो उनसे निकलने वाला प्रकाश एक जगह पर मिलता हुआ नहीं होता है, परन्तु वह फैलता जाता है। उदाहरणके लिए एक टोर्च की, अगर हम टॉर्च की लाइट को देखें तो वह फैले हुए रहते हैं, ना किसी एक बिंदु पर मिले हुए दिखते हैं। अतः LASER के सुसंगत होने के कारण ही LASER Cuting जैसी तकनीक आज के टाइम में मशहूर हैं।
LASER का उपयोग।
LASER का उपयोग निम्न कार्यों एवं उपकरण में किया जाता है।
*ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव में।
*लेजर प्रिंटर में।
* बारकोड स्कैनर में।
*डीएनए अनुक्रमण उपकरणो में।
* फाइबर ऑप्टिक में।
* फोटोलिथोग्राफी में।
*मुक्त-अंतरिक्ष ऑप्टिकल संचार में।
* लेज़र सर्जरी एवं त्वचा का उपचार में।
*काटने और वेल्डिंग की सामग्री में।
*सैन्य और कानून प्रवर्तन उपकरण में।
*लेजर प्रकाश प्रदर्शन में (मनोरंजन के लिए)
*हेडलैम्प में (महंगी गाड़ियों के लिए)
LASER की हिस्ट्री ।
1917 में Albert Einstein ने Quantum Theory of Radiation प्रकाशित किया था , तब उन्होंने LASER की लिखित संस्थापना की थी। 1917 में Albert Einstein द्वारा LASER के लिखित सिद्धांत को प्रकाशित होने के पश्च्यात , सं 1928 में (Rudolf W. Ladenburg) अल्बर्ट आइंस्टाइन द्वारा LASER पर लिखी सिद्धांत बिल्कुल सही है।
सन 1928 में Rudolf W. Ladenburg इस सिद्धांत की पुष्टि हुई , उसके पश्च्यात कई वैज्ञानिकों ने इस पर काम शुरू किया और लेजर बनाने में लगे । एक सिद्धांत पर कार्य करने वाले सारे वैज्ञानिकों ने से सभी को सफलता तो नहीं मिली, पर कुछ को सफलता मिली, और फिर इन्ही प्रयासों के कारण 16 May 1960 में Theodore H. Maiman फर्स्ट LASER बनाने में कामयाब हूए। 1960 से अब तक LASER के बारे में कई नहीं जानकारियां प्राप्त हुई हैं, और लेजर लाइट की सहायता से इंसान की जीवन आसान किया है।

0 टिप्पणियाँ